न्यूजीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने चुने वर्ल्ड के तीन घातक गेंदबाज, जिन्हे खेलना बहुत मुश्किल

न्यूजीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने चुने वर्ल्ड के तीन घातक गेंदबाज, जिन्हे खेलना बहुत मुश्किल
X
Ross Taylor ने लीजेंट गेंदबाज अनिल कुंबले, मुरलीधरन, जहीर खान, मलिंगा, डेल स्टेन आदि महान गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की है, लेकिन कई ऐसे गेंदबाज भी है जिनके सामने इस बल्लेबाज के भी पसीने छूट गए। एक शो के दौरान रॉस टेलर ने तीन ऐसे गेंदबाजों के नाम बताते जिन्हे खेलते हुए उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किलें आई।

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर एक समझदार क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं, क्योंकि वह मैच के रुख के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में परिवर्तन ला सकते हैं। जहां रॉस टेलर धीमी बल्लेबाजी करते हुए बड़ी साझेदारी बना सकते हैं, वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच जिताने का हुनर भी उनके अंदर है। रॉस टेलर एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, और उन्होंने कई महान गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की है।

उन्होंने लीजेंट गेंदबाज अनिल कुंबले, मुरलीधरन, जहीर खान, मलिंगा, डेल स्टेन आदि महान गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की है, लेकिन कई ऐसे गेंदबाज भी है जिनके सामने इस बल्लेबाज के भी पसीने छूट गए। एक शो के दौरान रॉस टेलर ने तीन ऐसे गेंदबाजों के नाम बताते जिन्हे खेलते हुए उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किलें आई।

मलिंगा और मुरलीधरन की गेंदबाजी घातक - रॉस टेलर

रॉस टेलर ने तीन सबसे मुश्किल गेंदबाजों के नाम लेते हुए श्रीलंका के मुरलीधरन और लसिथ मलिंगा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि दोनों ही गेंदबाजों का एक्शन अन्य गेंदबाजों से अलग है, और उनकी गेंद को पिक करना बहुत मुश्किल होता है।

टेलर ने तीसरे गेंदबाज के रूप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया। रॉस टेलर ने कहा कि डेल स्टेन की तेज ही उनका सबसे बड़ा हथियार है, और इसके साथ उनकी कोंस्टीटेंसी उन्हें महान बनाती है।

Also Read - Sachin Tendulkar ने आज पूरे किए थे अपने 15 हजार रन, विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकॉर्ड

महान गेंदबाज है मुरलीधरन

श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुरलीधरन के नाम अब भी कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिनके पास वर्तमान में खेल रहा कोई गेंदबाज नहीं है। मुरलीधरन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 800 विकेट पूरे किए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 534 विकेट लिए हैं।

Tags

Next Story