RCB और राजस्थान रॉयल्स ट्विटर पर भिड़े! लोगो को लेकर हुई बहस

आईपीएल 2020 को शुरू होने में काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईपीएल का फुल शेड्यूल भी जारी हो चुका है, वहीं सभी टीमों ने अपने शेड्यूल के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल 2020 इस बार बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होने जा रहा है, वो भी मीलों दूर यूएई में। लेकिन सभी टीमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस संग जुड़ी हुई है, और प्रत्येक वर्ष से अधिक इस वर्ष आईपीएल की अपडेट दे रही है।
आईपीएल 2020 में खेलने वाली 2 टीमों के बीच ट्विटर पर मजाकिए अंदाज में बहस हुई तो, सभी फैंस ने इसकी चुटकी ली। दरअसल आईपीएल 2020 के फुल शेड्यूल आने के बाद आरसीबी टीम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमे उनके लोगों के साथ बाकी के 7 टीमों के लोगो को प्रदर्शित किया जा रहा था।
राजस्थान रॉयल्स ने किया आरसीबी को ट्रोल
राजस्थान रॉयल्स ने इस पोस्ट पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रोल कर दिया। दरअसल आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के लोगो को नीले रंग में प्रदर्शित किया, जबकि टीम का लोगो गोल्डन रंग का है। इस पर राजस्थान रॉयल्स ने कमेंट करते हुए पोस्ट किया, उस पर कई बार लिखा हुआ था कि मै राजस्थान रॉयल्स टीम का सही लोगो प्रयोग करूंगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आया जवाब
इस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी पलटवार किया, और 2 दिन पुराना फोटो शेयर किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से किए गए इस पोस्ट में संजू सेमसन बैटिंग कर रहे हैं, और उनके हेलमेट पर नीले रंग का ही लोगो बना हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा, तो आपका मतलब ये गलत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS