RR vs RCB : एबी डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, बैंगलोर ने जीता मुकाबला

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी। इसमें आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने 19वें ओवर की शुरुआत में लगातार 3 छक्के लगाकर मैच का रूख अपनी ओर मोड़ लिया।
एबी डिविलियर्स ने अंतिम गेंद पर चक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया, उन्होंने मात्र 22 गेंदों में 55 रनों की सबसे महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों में 43 रन बनाए, और देवदत्त पडिकल (35) ने एक बार फिर टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाई।
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 177
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाए हैं, इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57 (36 गेंद) रन बनाए। इससे पहले आईपीएल 2020 में पहली बार बतौर ओपनर उतरे रोबिन उथप्पा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, और 22 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं अंत में राहुल तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, जिसकी मदद से टीम ने आरसीबी के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों में 19 रन बनाए।
Toss - स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
Royal Challengers Bangalore XI: A Finch, D Padikkal, V Kohli, AB de Villiers, GM Singh, W Sundar, C Morris, S Ahmed, I Udana, N Saini, Y Chahal
Rajasthan Royals XI: B Stokes, J Buttler, S Smith, S Samson, R Uthappa, R Parag, R Tewatia, J Archer, S Gopal, J Unadkat, K Tyagi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS