IPL 2020 : रुतुराज गायकवाड़ ने वो किया, जो 2008 से कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

IPL 2020 : रुतुराज गायकवाड़ ने वो किया, जो 2008 से कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया
X
Ruturaj Gaikwad : रुतुराज गायकवाड़ ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 72 रन बनाए थे। किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रनों की पारी खेली।

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अंतिम मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किंग्स 11 पंजाब भी आईपीएल 2020 प्लेऑफ क्वालीफाई से बाहर हो गई है।

154 रनों का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई, और जब फाफ डुप्लेसिस के रूप में पहला विकेट गिरा तब तक सीएसके की जीत पक्की हो चुकी थी। रुतुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली, और युवा प्लेयर रुतुराज गायकवाड़ की ये लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी थी।

सीएसके के लिए लगातार 3 हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले प्लेयर रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से लगातार 3 हाफ सेंचुरी निकली, जो एक रिकॉर्ड बन गया है। आईपीएल के पहले सीजन (2008) से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार टाइटल जीते, इस दौरान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन आदि धाकड़ प्लेयर्स ने मैच विनिंग पारियां खेली है, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने आज वो किया जो 2008 से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ी है, जो अब रिकॉर्ड बन गया है और ऐसा करने वाले वह पहले सीएसके बल्लेबाज बन गए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 72 रन बनाए थे। किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रनों की पारी खेली।

Tags

Next Story