सचिन से मिलना था इसलिए खेलना शुरू किया क्रिकेट - एस श्रीसंथ

सचिन से मिलना था इसलिए खेलना शुरू किया क्रिकेट - एस श्रीसंथ
X
S Sreesanth : उस मैच को याद करते हुए एस श्रीसंथ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत दबाव में था, और सचिन ने आकर स्टीव वा, मिशेल बावन के विकेट लिए। उस समय श्रीसंथ लेग स्पिन गेंदबाजी किया करते थे, और वह उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए थे। बाद में चलकर एस श्रीसंथ स्पिन गेंदबाज से तेज गेंदबाज बनकर उभरे।

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ पर लगे बैन की अवधि इस वर्ष सितम्बर में खत्म हो रही है, इसके बाद वह क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। एस श्रीसंथ को केरला क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिलेगा, अगर वह अपनी फिटनेस साबित कर लेते हैं वहीं गेंदबाज को भरोसा है कि वह आईपीएल में भी वापसी कर सकते हैं।

एस श्रीसंथ इस समय आने वाले समय को लेकर बहुत ही पॉजिटिव है, और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी की चाह कर रहे हैं। एस श्रीसंथ ने क्रिकेटएडिक्टर से बातचीत में कहा कि उन्होंने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि वह इस खेल को प्यार करते थे, और सचिन तेंदुलकर से मिलना चाहते थे।

2011 वर्ल्ड कप था खास - एस श्रीसंथ

एस श्रीसंथ ने बातचीत में बताया कि उनके लिए 2011 वर्ल्ड कप बहुत खास था, क्योंकि वह भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ टीम में साथ थे। एस श्रीसंथ ने क्रिकेटएडिक्टर से कहा कि सचिन पाजी से मिलना था, इसलिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पहली बार खेलते हुए लाइव कोच्ची में देखा था, यह मैच अजित अगरकर का डेब्यू मैच था।

Also Read - रोहित शर्मा अपने डेब्यू मैच में नहीं कर पाए थे बैटिंग, इस तरह बदला उनका करियर

उस मैच को याद करते हुए एस श्रीसंथ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत दबाव में था, और सचिन ने आकर स्टीव वा, मिशेल बावन के विकेट लिए। उस समय श्रीसंथ लेग स्पिन गेंदबाजी किया करते थे, और वह उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए थे। बाद में चलकर एस श्रीसंथ स्पिन गेंदबाज से तेज गेंदबाज बनकर उभरे।



Tags

Next Story