SA Vs AUS Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया, 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में मारी एंट्री

SA Vs AUS Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया, 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में मारी एंट्री
X
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से जीत लिया है। यहां पढ़ें मैच से जुड़े अपडेट...

SA vs AUS semi final 2023 Live : कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एंट्री मार ली है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में 8 वीं बार पहुंच गई है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के गिरे सात विकेट

ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिर गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत।

ऑस्ट्रेलिया का लगा छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर गए हैं। स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर आउट हुए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 39 रन की जरूरत।

ऑस्ट्रेलिया के गिरे पांच विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने 137 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। शम्सी ने मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने 106 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। ट्रैविस हेड 48 गेंदों ने 62 रन बनाकर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन है।

ऑस्ट्रेलिया का गिरा पहला विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। डेविड वार्नर 29 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू कर दी है। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के 213 का टारगेट मिला है।

अफ्रीकी पारी 212 पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रन का टारगेट दिया है। स्टार्क और कमिंस तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा हेड और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिली।

शतक लगाकर मिलर हुए आउट

डेविड मिलर शतक लगाकर आउट हो गए हैं। मिलर ने 116 गेंदों पर 101 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 203/9 हो गया।

अफ्रीकी टीम को आठवां झटका

दक्षिण अफ्रीका ने 198 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं। अब सिर्फ अफ्रीका की पारी की 22 गेंद ही बची हैं। वहीं, मिलर अपने शतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के गिरे सात विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। वहीं, मिलर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।

मिलर ने जड़ा अर्धशतक

डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका की डूबती नैया को अब डेविड मिलर का ही सहारा है।

हेड ने दिया अफ्रीका को डबल झटका

दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर अब हेड ने पानी फेर दिया है। हेड ने लगातार अफ्रीका के दो विकेट चटका दिए हैं।

क्लासेन और मिलर ने जगाई उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। क्लासेन और मिलर ने अपनी टीम की उम्मीद जगा दी है।

मैच दोबारा शुरू हुआ

बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 50 का स्कोर पार कर लिया है। क्लासेन और मिलर क्रीज पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरे

दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। स्टार्क और हेजलवुड ने कहर बरपाया है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन है।

क्विंटन डी कॉक 3 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है। टेम्बा बावुमा के बाद क्विंटन डी कॉक भी आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने 7 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका ने एक रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेज दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा।



दक्षिण अफ्रीका के प्लेंइग XI (South Africa Playing XI)

-टेम्बा बावुमा (कप्तान)

- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

-रासी वान डेर डुसेन

- एडेन मार्कराम

-डेविड मिलर

- हेनरिक क्लासेन

-मार्को जेनसन

-कैगिसो रबाडा

-गेराल्ड कोएत्जी

-केशव महाराज

- तबरेज शम्सी

आस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11 ( Australia Predict Playing Eleven)

डेविड वार्नर

ट्रैविस हेड

मिशेल मार्श

स्टीवन स्मिथ

जोश इंग्लिस (डब्ल्यू)

ग्लेन मैक्सवेल

पैट कमिंस

मिशेल स्टार्क

पैट कमिंस (सी)

एडम जम्पा

जोश हेजलवुड

कैसी है कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच की बीत करें तो यह धीमी और स्पिनरों के लिए काफी अच्छी रहती है। पिछले पांच मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

कहां देख सकेंगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम का सेमीफाइनल के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्लिकेशन पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम किया जाएगा। जो मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री होगा।


ये भी पढ़ें- जब विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर को याद आई ये बात


Tags

Next Story