SA vs IND: वनडे सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, दो स्टार खिलाड़ी दौरे से बाहर

South Africa vs India Series: टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। अब सभी का ध्यान वनडे सीरीज जीतने पर है। लेकिन सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारत को झटका लगा। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एक अन्य मोहम्मद शमी दोनों बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई की तरफ से दी गई है।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि दीपक चाहर अपने पिता के बीमार होने के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं आ सकते। बीसीसीआई के वरिष्ठ चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए दीपक की जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया है। इस बीच, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर सके। टखने की चोट के बावजूद वनडे क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ने भारत की उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि वह दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट में भारत के तुरुप का इक्का होंगे। शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम से इजाजत नहीं मिली।
श्रेयस अय्यर 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे के बाद टेस्ट टीम में शामिल होंगे। श्रेयस दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। श्रेयस टेस्ट सीरीज से पहले इंटर-स्क्वाड मैच में खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली सीनियर कोचिंग टीम टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैचों की देखरेख करेगी और भारत ए कोच के साथ वनडे टीम तैयार करेगी। इस कोचिंग टीम में बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा होंगे।
भारतीय टीम
भारतीय टीम में अब ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS