SA vs PAK: आखिर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे South africa के स्टार खिलाड़ी?

खेल: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ( SA vs PAK) के बीच अप्रैल से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज (T20 series) खेली जानी है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका (South africa) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (South africa) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों को भी राहत दी है। दरअसल आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाली टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन वनडे टीम का हिस्सा होने के कारण ये खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर बैठ सकते हैं।
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका (South africa) के खिलाड़ी, कैगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिदी, डेविड मिलर और एनरिच नॉर्खिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में शामिल किया है। इसके साथ ही वनडे सीरीज (ODI Series) दो से सात अप्रैल के बीच खेली जानी है। जबकि 10 से 16 अप्रैल के बीच खेली जाने वाली चार टी20 सीरीज से इन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है।
दरअसल आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन 9 अप्रैल से होने जा रहा है। जिसके बाद यह सभी खिलाड़ी पाक के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद 9 या 10 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के कारण से ये खिलाड़ी शुरुआत एक या दो मैचों से बाहर रह सकते हैं।
मार्करम-मुल्डर की टीम में वापसी
पाक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज एडन मार्करम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को सीरीज के लिए शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2019 में खेले थे। ऑलराउंडर विहान लुबे और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दक्षिण अफ्रीका टीम में शुरुआत का मौका मिला है। लुबे टी20 जबकि विलियम्स को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्युरन हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिदी, एनरिच नॉत्र्जे, एंदिले फेहलुकवायो,कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मट्स, रैसी वान डेर डुसेन, जूनियर डाला, लुथो सिपाम्ला, वियान मुल्डर, सिसांदा मगाला, काइल वेरिने, डेरिन डुपाविलोन और लिजाड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), जोर्न फॉटुइनस ब्युरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जानेमान मलान, सिसांदा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने (विकेटकीपर), पिट वान बिल्जोन, मागेल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS