Sachin Birthday: उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन तेंदुलकर, जानिए दिलचस्प लव स्टोरी

Sachin Tendulkar Birthday
क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन लगता है। बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाए हो। इन उपलब्धियों की वजह से ही तो सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है।
सचिन तेंदुलकर हमेशा मीडिया में अपने निजी जीवन के बारे में चर्चा करने से शरमाते रहे हैं। यही कारण हो सकता है कि हम में से बहुत से लोग पत्नी अंजलि के साथ उसकी रोमांटिक प्रेम कहानी से अनजान हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सचिन और अंजलि तेंदुलकर की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी
सचिन तेंदुलकर और अंजलि के लिए यह पहली नजर का प्यार था। इन दोनों की पहली मुलाकात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी। उस समय सचिन 1990 में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे, जबकि अंजलि अपनी मां को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट आई थीं। पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
अंजलि को जब पता चला कि यह क्रिकेटर है जिसने हाल ही में इंग्लैंड में शतक लगाया है, तो वह एयरपोर्ट पर ही सचिन के पीछे दौड़ पड़ी। बाद में दोनों दोस्त बने और फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। जब सचिन तेंदुलकर और अंजलि पहली बार मिले थे, तब अंजलि मेडिकल की पढाई पूरी कर प्रैक्टिस कर रही थी, जबकि सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
मशहूर उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी अंजलि ने पांच साल तक डेट करने के बाद 24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर से शादी की। बता दें कि अंजलि तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर से छह साल बड़ी हैं। सचिन और अंजलि के घर 12 अक्टूबर 1997 को एक परी का जन्म हुआ जिसका नाम सारा तेंदुलकर रखा और 24 सितंबर 1999 को एक बेबी बॉय ने जन्म लिया जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर रखा।
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 53.8 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 248 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 463 वनडे में 44.8 की औसत और 86.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 18426 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
वनडे में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन ने भारत की ओर से एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें 10 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सचिन ने टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट लिए हैं। सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक और 164 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS