Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के नाम आज भी कायम है ये रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के नाम आज भी कायम है ये रिकॉर्ड
X
Sachin Birthday: क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Sachin Tendulkar Birthday

क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं लगता है।

बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाए हो। इन उपलब्धियों की वजह से ही तो सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर के बारे में बताने जा रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर की वाइफ

सचिन तेंदुलकर की शादी अंजलि तेंदुलकर से हुई है। अंजलि का जन्म मुंबई स्थित एक गुजराती कारोबारी परिवार में हुआ था। उनके पिता आनंद मेहता एक बिजनेशमैन हैं। अंजली की मां ब्रिटिश मूल की है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उनके मम्मी-पापा की मुलाकात हुई थी, जहां दोनों छात्र थे। अंजली की मां एनाबेल मेहता 'अपनलया' नाम से एक एनजीओ भी चलाती है। हैरानी की बात यह है कि अंजलि सचिन को पहचान नहीं पाईं थी, जब वे पहली बार 1990 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक-दूसरे को देखा था।


भले ही सचिन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर अभी शुरू ही हुआ था लेकिन उन्होंने पहले ही बहुत प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 1995 में शादी करने से पहले पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। मजेदार बात यह है कि अंजलि केवल सचिन के रिकॉर्ड किए गए मैचों को देखती है लाइव मैच को कभी नहीं देखती है। सचिन की वाइफ अंजलि पेशे से डॉक्टर हैं। बता दें कि अंजलि सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी हैं।


सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 53.8 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 248 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 463 वनडे में 44.8 की औसत और 86.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 18426 रन बनाए हैं। जिसमें नाबाद 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

वनडे में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन ने भारत की ओर से एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें 10 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सचिन ने टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट लिए हैं। सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक और 164 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story