Sachin Tendulkar चाहते हैं अब इस झूठ से पर्दा उठाए जहीर खान

Sachin Tendulkar चाहते हैं अब इस झूठ से पर्दा उठाए जहीर खान
X
Zaheer Khan Birthday : जहीर खान ने इंटरनेशनल मुकाबले में सन 2000 में डेब्यू किया था, उन्होंने पहला वनडे मुकाबला केन्या टीम के खिलाफ खेला था। जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 200 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 282 विकेट चटकाए हैं।

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान गुरुवार को 42 साल के हो गए हैं, इस मौके पर उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने पति को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया। पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी जहीर खान को बर्थडे विश किया, लेकिन मजेदार अंदाज में।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि जहीर खान यहां भी रिजर्व स्विंग! अब लोगों को सच बता तो कि तुम्हारा जन्मदिन आज है न कि 7 अक्टूबर को था। दरअसल जहीर खान की बर्थडे डेट 7 अक्टूबर लिखी गई है, लेकिन उनका रियल बर्थडे डेट 8 अक्टूबर है। सचिन तेंदुलकर ने इसी पर ट्वीट करते हुए जहीर खान को बर्थडे विश किया।

जहीर खान क्रिकेट करियर (zaheer khan cricket career)

जहीर खान ने इंटरनेशनल मुकाबले में सन 2000 में डेब्यू किया था, उन्होंने पहला वनडे मुकाबला केन्या टीम के खिलाफ खेला था। जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 200 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 282 विकेट चटकाए हैं। जहीर खान के नाम 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हैं। इसके आलावा जहीर खान ने 17 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, इसमें उनके नाम 17 विकेट हैं।

पत्नी सागरिका घाटगे ने भेजा प्यारा मैसेज

जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरे दोस्त, मेरे प्यार और दुनिया के सबसे सेल्फलेस व्यक्ति। सिर्फ मै ही नहीं बल्कि जो हमें जानते हैं वो ये भी जानते हैं कि मै तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं हूं। भगवान तुम्हे वो सबकुछ दे तो तुम्हारी चाहत हो। हैप्पी बर्थडे।


Tags

Next Story