युवा डॉक्टरों के साथ सचिन तेंदुलकर की बातचीत, स्पोर्ट्स इंजरी पर साझा किए अनुभव

युवा डॉक्टरों के साथ सचिन तेंदुलकर की बातचीत, स्पोर्ट्स इंजरी पर साझा किए अनुभव
X
Sachin Tendulkar : कॉन्फ़्रेंसिंग में देशभर के 12 हजार डॉक्टर्स ने भाग लिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने अनुभवों से वेबिनार में शामिल यंग डॉक्टर्स को बहुत कुछ समझाया जो उनके प्रोफेशन में उन्हें मदद करेगी। इस सेमिनार को सुधीर ने नितिन पटेल के साथ मॉडरेट किया।

क्रिकेट जगत में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लॉकडाउन (Sachin Tendulkar During Lockdown) के बीच वेबिनार में भाग लेकर नौजवान डॉक्टर्स (Young Orthopedic Doctor) संग अनुभव साझा किए। सचिन तेंदुलकर और डॉक्टर्स के बीच यह संवाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुआ। इस वेबिनार में सचिन तेंदुलकर ने यंग डॉक्टर्स को स्पोर्ट्स में होने वाली इंजरीज (Sports Injuries) को लेकर अपने अनुभवों के बारे में बताया।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर को ओर्थपेडीक डॉक्टर्स सुधीर के माध्यम से पता चला कि लॉकडाउन समय में कई डॉक्टर्स अपने अनुभवों को साझा और अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वाले हैं।

स्पोर्ट्स इंजरीज पर हुई चर्चा (Discussion On Sports Injuries)

सचिन तेंदुलकर और ओर्थपेडीक डॉक्टर्स के बीच चर्चा हुई और समझने की कोशिश की गई कि स्पोर्ट्स इंजरीज (Sports Injuries) और अन्य इंजरीज में किस तरह का फर्क होता है, और अन्य चोटों के इतर खेलों के दौरान लगने वाली चोटों में किस तरह के ट्रीटमेंट की जरुरत होती है। इसी को लेकर सचिन ने भी डॉक्टर्स को समझाया और बताया कि स्पोर्ट्स इंजरीज में कैसा ट्रीटमेंट किया जाता है।

वेबिनार में शामिल हुए 12 हजार डॉक्टर्स

खबरों के मुताबिक इस कॉन्फ़्रेंसिंग में देशभर के 12 हजार डॉक्टर्स ने भाग लिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने अनुभवों से वेबिनार में शामिल यंग डॉक्टर्स को बहुत कुछ समझाया जो उनके प्रोफेशन में उन्हें मदद करेगी। इस सेमिनार को सुधीर ने नितिन पटेल के साथ मॉडरेट किया। नितिन पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी जुड़े हैं, और मुंबई इंडियंस के साथ भी उन्होंने कार्य किया है।

Tags

Next Story