Sachin Birthday: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड लिस्ट को गिनते-गिनते थक जाएंगे

Sachin Tendulkar Birthday
क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन राजापुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन लगता है। बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाए हो।
इन उपलब्धियों की वजह से ही तो सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में कई सुनहरे पन्ने जोड़े, उन्होंने अपने 24 साल के करियर के दौरान अधिकांश रन, शतक, अर्धशतक, चौके, मैचों और कई अन्य चीजों के लिए नए मानक निर्धारित किए। उनमें से कुछ जल्द ही टूट सकता है जबकि कुछ मास्टर ब्लास्टर के साथ हमेशा के लिए रह सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए कुछ यादगार रिकॉर्ड
1. सचिन तेंदुलकर ने खेल के दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वनडे में 18,426 और टेस्ट मैचों 15,921 रन उनके नाम है। और इंटरनॅशनल क्रिकेट में भी सर्वाधिक 34,347 रन सिर्फ सचिन के नाम हैं।
2. सबसे अधिक शतक की संख्या का रिकॉर्ड सचिन के नाम है टेस्ट में (51) और वनडे में (49) और तो और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले वह एक मात्र खिलाडी हैं।
3. सचिन तेंदुलकर कुल 989 खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेले हैं जिनमे 141 भारतीय क्रिकेटर और 848 विरोधी खिलाडी शामिल हैं।
4. सचिन तेंदुलकर 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं जो की किसी भी खिलाडी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हैं। इसी लिस्ट में दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ हैं जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले हैं।
5. सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक वनडे मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है, उन्होंने 463 वनडे मैच खेले हैं। जबकि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या 445 वन डे मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
6. सचिन तेंदुलकर 76 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड भी रखते हैं। वनडे में 62 और टेस्ट मैचों में 14 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं।
7. सचिन तेंदुलकर वनडे में 129 पारियों में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे हैं। दुनिया में कोई भी अन्य खिलाड़ी किसी भी देश के लिए अभी तक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है।
8. सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1894 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 8 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
9. टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में भी उनके आसपास कोई नहीं टिकता।
10. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 18 बार नर्वस नाइनटीज में आउट होने का अनोखा रिकॉर्ड भी। इस लिस्ट में भी उनके आसपास कोई नहीं टिकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS