क्रिकेट के 'भगवान' ने कोविड-19 टेस्ट के दौरान हेल्थ वर्कर से किया प्रैंक, देखें Video

क्रिकेट के भगवान ने कोविड-19 टेस्ट के दौरान हेल्थ वर्कर से किया प्रैंक, देखें Video
X
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कोविड-19 (Covid-19) का टेस्ट करवाया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर (Video share) किया जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

खेल। रायपुर (Raipur) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World series) में हिस्सा ले रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कोविड-19 (Covid-19) का टेस्ट करवाया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर (Video share) किया जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में सचिन कोविड-19 का टेस्ट कराते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह टेस्ट के दौरान काफी बुरी तरह से डर जाते हैं जिसे देख स्वास्थयकर्मी भी हैरान रह जाता है। हालांकि सचिन बाद में स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्ट करते हैं कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा था।

उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने 200 टेस्ट खेले और यहां मेरा 277वां कोविड-19 टेस्ट है। माहौल हल्का करने के लिए मैंने स्वास्थ्यकर्मी के साथ छोटा सा प्रैंक किया है। स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम।" जिसके बाद से यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

वहीं इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आसान नहीं होता जब आप इतनी बार कोविड-19 टेस्ट करवाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आज मेरा मूड बहुत खराब था लेकिन मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं कि उसने मेरे चेहरे पर हंसी ला दी।" इसके साथ ही एक यूजर ने सचिन के लिए लिखा, "आप ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते रहिए, आपके चेहरे पर हंसी देखते ही बनती है।"

गौरतलब है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत ने अबतक कुल 2 मैच खेले हैं। पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में सचिन का फॉर्म भी अच्छा रहा है। सचिन ने पहले मैच में नाबाद पारी खेली थी।

Tags

Next Story