जब Sachin Tendulkar गए थे Sourav Ganguly के घर, ऐसा हुआ था स्वागत कि आज तक याद करते हैं सचिन

जब Sachin Tendulkar गए थे Sourav Ganguly के घर, ऐसा हुआ था स्वागत कि आज तक याद करते हैं सचिन
X
Sachin Tendulkar : आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने फोटो शेयर की। ये फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के घर की है, और सचिन तेंदुलकर बतौर गेस्ट उनके घर पहुंचे हैं।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते इस समय अन्य सेक्टर्स के साथ क्रिकेट भी ठप्प पड़ा हुआ है, कहीं पर भी कोई क्रिकेट इवेंट आयोजित नहीं हो रहा है। इस बीच क्रिकेटर्स घरो से ही लाइव वीडियो चैट (Indian Cricketers Live Video Chat) के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ रहे हैं। क्रिकेटर्स Throwback हैशटैग (throwback hashtag caption) के साथ पुरानी यादों को भी शेयर कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने फोटो शेयर की। ये फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के घर की है, और सचिन तेंदुलकर बतौर गेस्ट उनके घर पहुंचे हैं। आइए देखते हैं सचिन ने इस फोटो संग क्या मैसेज लिखा।

सौरव गांगुली के घर सचिन का जोरदार स्वागत

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Throwback) ने सौरव गांगुली के घर (Sourav Ganguly Home) की फोटो शेयर करते हुए लिखा- दादी (सचिन सौरव को प्यार से दादी कहते हैं) के घर उस शाम बहुत मजा आया था। शानदार पकवान और मेहमान नवाजी थी वहां।

आशा करता हूं कई आपकी माता जी स्वस्थ होंगी, उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। सचिन तेंदुलकर ने जो फोटो शेयर की, उसमे सौरव गांगुली उनके साथ खाने की टेबल पर बैठे हैं, वहीं गांगुली की मां निरुपा गांगुली (Sourav Ganguly Mother Nirupa ) भी फोटो में मौजूद है।

Tags

Next Story