सचिन तेंदुलकर ने कहा- तंबाकू अल्कोहल का विज्ञापन नहीं करने के पीछे पिता से किया वादा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खुद को लेकर एक खुलासा किया और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने कभी अल्कोहोल, तंबाकू आदि प्रोडक्ट्स के विज्ञापन नहीं किए। सचिन तेंदुलकर ने इसको लेकर बताया इस तरह के उत्पादों के विज्ञापनों को नहीं करने का मैंने अपने पिता से वायदा किया था।
सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्स तक के प्रोग्राम में बताया कि मेरे पिताजी (Sachin Tendulkar Father) ने मुझसे कहा था कि तुम एक रोल मॉडल हो, और भारत और कई लोग तुम्हे देखकर चीजें सीखते हैं, इसी को कारण बताते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैंने कभी अल्कोहोल और तंबाकू के पदार्थों का समर्थन नहीं किया।
कई प्रस्तावों को ठुकराया - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि जब बतौर क्रिकेटर उभर रहे थे, तब उन्हें कई प्रस्ताव मिले जो इस तरह के ब्रांड के प्रमोशन के लिए था। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैंने कभी अपने पिता से किया हुआ प्रॉमिस नहीं तोड़ा, और इन प्रस्तावों को हमेशा ठुकराया।
कोरोना से लड़ना होगा एकसाथ- सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने इस कार्यक्रम में कोरोना काल को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि संपूर्ण देशवासियों को इस वायरस के विरुद्ध मिलकर लड़ना है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को लेकर भी कहा कि अगर गेंदबाजों के हिसाब से पिच तैयार की जाएगी, तो टेस्ट क्रिकेट में उस नियम की आवश्यकता नहीं जिसमे कहा जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में भी हर एन्ड से अलग अलग गेंद का इस्तमाल हो। आपको बता दें कि ऐसा सुझाव पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कार्यक्रम में दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS