Sachin Tendulkar ने बताया ऐसे हो सकता है ICC Test Championship का आयोजन

Sachin Tendulkar ने बताया ऐसे हो सकता है ICC Test Championship का आयोजन
X
Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एक सुझाव दिया है और कहा है कि हमें ओलिंपिक समिति (Olympic Committee) से सीख लेते हुए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आयोजन पर विचार करना चाहिए।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट कैलेंडर (ICC Cricket Calendar 2021) को लेकर मामला बिगड़ गया है क्योंकि वर्तमान में होने वाली क्रिकेट सीरीज कोरोना (Cricket Postponed Due To Coronavirus) के कारण भविष्य में आयोजित होगी। समस्या यह हैं कि भविष्य में होने वाली सीरीज किस तरह से मैनेज की जाए। इसी को लेकर आईसीसी (ICC) भी विकल्पों पर विचार कर रहा है। कोरोना के कारण पहली बार आयोजित होने वाला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC Test Championship Final 2021) मुकाबले पर भी खतरा मंडरा रहा है।

लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एक सुझाव दिया है और कहा है कि हमें ओलिंपिक समिति (Olympic Committee) से सीख लेते हुए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आयोजन पर विचार करना चाहिए।

ओलिंपिक भी टला एक साल - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC Test Championship 2021) के आयोजन को लेकर कहा कि हमें ओलिंपिक समिति से सिख लेनी चाहिए। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic Postponed) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है और इसका आयोजन 2021 में किया जाएगा, जबकि इसका नाम टोक्यो 2020 (Tokyo Olympic 2020) ही रहेगा।

Also Read- Shreyas Iyer बहन और मां के साथ कर रहे हैं क्रिकेट प्रैक्टिस! देखिए वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, इसलिए इसके आयोजन को कैंसिल नहीं करना चाहिए। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इसके आयोजन को भी स्थगित किया जा सकता है लेकिन कैंसिल करना सही नहीं है। आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला वर्ष 2021 में इंग्लैंड में खेला जाएगा, लेकिन कोरोना के कारण बनी स्थिति को देखते हुए इसका आयोजन तय समय पर करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

Tags

Next Story