कोरोना को हराने के बाद सचिन तेंदुलकर ने जारी किया पहला वीडियो, देशभर के लोगों से की ये अपील

कोरोना को हराने के बाद सचिन तेंदुलकर ने जारी किया पहला वीडियो, देशभर के लोगों से की ये अपील
X
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो जारी कर कहा कि वह प्लाज्मा डोनेट करेंगे। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की। तेंदुलकर ने कहा कि अगर प्लाज्मा को सही समय पर दिया जाए तो कोरोना का मरीज जल्द ठीक हो सकता है।

खेल। 'क्रिकेट के भगवान' (God of Cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर खेल जगत से लेकर सिनेमा की दुनिया से लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है। इस बीच सचिन ने वीडियो (Video) जारी कर लोगों का शुक्रिया किया। साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों का धन्यवाद भी किया।

वहीं इस दौरान सचिन ने कहा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका आभार। इससे वास्तव में मेरा दिन बन गया।' तेंदुलकर ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी। उन्होंने कहा,' पिछला एक महीना मेरे लिए कठिन रहा। मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और 21 दिनों तक मुझे आइसोलेट रहना पड़ा।' साथ ही उन्होंने कहा, 'आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं, मेरे परिवार और मित्रों की प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं के साथ सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगियों ने मुझे सकारात्मक बनाए रखा, जिससे मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।'

साथ ही सचिन तेंदुलकर ने ये भी कहा कि वह प्लाज्मा डोनेट करेंगे। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की। तेंदुलकर ने कहा कि अगर प्लाज्मा को सही समय पर दिया जाए तो कोरोना का मरीज जल्द ठीक हो सकता है।

सचिन यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, 'डॉक्टर जब मुझे इजाजत देंगे तब मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो अपने डॉक्टर से बात करके प्लाज्मा को डोनेट करें।' उन्होंने कहा, 'और आप जो भी कोविड-19 से उबर गए हैं, अपने चिकित्सक से मशविरा करें और जब आप योग्य बन जाएंगे कृपया रक्तदान करें। इससे काफी समस्या का निदान हो सकता है।' तेंदुलकर ने कहा, 'हम जानते हैं कि जब तक हम बीमार रहते हैं तब तक हमारे परिजनों, दोस्तों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।' बता दें कि सचिन को 27 मार्च को कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद 2 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी।

शानदार रहा है सचिन का करियर

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में 24 सालों (1989-2013) तक छाए रहे। टेस्ट और वनडे में ऐसा शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जो सचिन के नाम न हो। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने

Tags

Next Story