Sachin Tendulkar ने गुरु पूर्णिमा पर कोच अचरेकर सर के साथ, इन दो लोगों के योगदान को बताया महत्वपूर्ण

आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए तीन लोगों का शुक्रिया अदा किया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे इन तीन लोगों ने उनकी जिंदगी में महत्वपूर्ण योगदान दिया, और उन्हें एक कामयाब इंसान बनाने में मदद की।
हम सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट अकादमी में उनके अजित तेंदुलकर ने भेजा था। सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले उनकी का नाम लेते हुए कहा कि बेशक वह खेलते वक्त शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं होते हों, लेकिन मानसिक तौर पर वह हमेशा मेरे साथ रहते थे।
सचिन तेंदुलकर ने कोच अचरेकर सर को लेकर कही ये बात
सचिन तेंदुलकर ने दूसरे नंबर पर अपने कोच अचरेकर को लेकर कहा कि उनके बारे में मै क्या ही कह सकता हूं, उन्होंने हमेशा मेरी बल्लेबाजी में बेहतरी के लिए काम किया, उन्होंने अपना वक्त मेरे लिए दिया। चाहे अभ्यास सत्र में हों, या मैच के दौरान उन्होंने हमेशा मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाने के लिए काम किया।
On Guru Purnima, I want to thank all the people who have taught & inspired me to give my best. However, to these three gentlemen I am ever grateful. 🙏🏼#GuruPurnima pic.twitter.com/PB3Oszv97f
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2020
सचिन तेंदुलकर ने कहा पिता की सीख आज तक मेरे साथ
सचिन तेंदुलकर ने अंत में अपने पिता का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने मुझे हमेशा अच्छी बातें सिखाई, उन्होंने मुझे मेहनत करने को कहा और शार्ट कट लेकर आगे बढ़ने से हमेशा रोकना सिखाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS