Saleem Malik: पहले क्रिकेटर जिन पर मैच फिक्सिंग के कारण लगा आजीवन प्रतिबंध

Saleem Malik: क्रिकेट इतिहास (Cricket History) में कई ऐसी घटनाएं होती है, जिसे जीवन भर याद रखा जाता है। क्रिकेट में कई सारे प्लेयर हैं, जिन पर मैच फिक्सिंग (Cricket Match Fixing) के चलते प्रतिबंध लगे हैं, कई क्रिकेटर्स पर कुछ सालों का प्रतिबंध लगा तो कई क्रिकेटर्स का आजीवन प्रतिबंद के कारण बर्बाद हो गए।सबसे ज्यादा मैच फिक्सिंग में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Spot-Fixing Scandal) के खिलाडियों का ही नाम सामने आया है, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट में आजीवन प्रतिबंध झेलने वाले पहले क्रिकेटर भी पाकिस्तान के ही थे।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मालिक (Saleem Malik Cricketer) पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन पर मैच फिक्सिंग के कारण ये प्रतिबंध लगा था। आज इस पूर्व क्रिकेटर का 57वां जन्मदिन है।
पाकिस्तान टीम के कप्तान थे मालिक
सलीम मालिक पर जब मैच फिक्सिंग को लेकर कार्यवाही शुरू हुई, उस समय वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान (Pakistan Cricket Captain) शामिल थे। सन 1999 में उन्होंने जिम्बावे के खिलाफ अपनी आखिरी एकदिवसीय सीरीज खेली थी। इसी समय उन पर जांच शुरू हुई, और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद जांच समिति ने उन्हें मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी पाया, जिसके बाद पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
2008 में हटा प्रतिबंध
क्रिकेट मैच फिक्सिंग में आरोपित होना जीवन पर लगा एक बहुत बड़ा दाग होता है, जो सलीम पर लगा था। इस दाग के बाद उन्हें किसी भी तरह से क्रिकेट के अन्य इवेंट में भी शामिल होने की अनुमति नहीं थी। करीब 9 साल बाद वर्ष 2008 में सलीम मालिक पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया गया, पाकिस्तान की एक अदालत ने उन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था।
सलीम मालिक क्रिकेट इतिहास
सलीम मालिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 103 टेस्ट और 283 एकदिवसीय मैच खेले थे। सलीम ने 103 टेस्ट में 5768 रन वहीं 283 वनडे मैचों में 7170 रन बनाए थे। सलीम के नाम टेस्ट में 10 जबकि वनडे में 5 शतक शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS