IPL 2020 कमेंट्री पैनल में शामिल होने चाहते हैं संजय मांजरेकर, BCCI से किया अनुरोध!

IPL 2020 कमेंट्री पैनल में शामिल होने चाहते हैं संजय मांजरेकर, BCCI से किया अनुरोध!
X
IPL 2020 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को ईमेल के जरिए स्वयं को पैनल में शामिल किए जाने का अनुरोध किया है, इससे पहले भी उन्होंने एक ईमेल भेजा था। संजय ने अपने ईमेल में लिखा - जब आईपीएल 2020 की तारीखों का एलान हो चुका है, ऐसे में जल्द कमेंट्री पैनल को लेकर भी फैसला होगा।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपनी कमेंटरी के लिए पहचाने जाने वाले संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई से अपील की है कि उन्हें आईपीएल 2020 के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल किया जाए। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई सीरीज से पहले उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाया गया था।

अब जब कोरोनावायरस के बाद आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से तय हो गया है, ऐसे में संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई से अनुरोध कर कहा कि उन्हें आईपीएल 2020 के कमेंट्री पैनल में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिकेट की गहरी समझ है, और वह बीसीसीआई द्वारा तय सभी नियमों का पालन अच्छे से करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को ईमेल के जरिए स्वयं को पैनल में शामिल किए जाने का अनुरोध किया है, इससे पहले भी उन्होंने एक ईमेल भेजा था। संजय ने अपने ईमेल में लिखा - जब आईपीएल 2020 की तारीखों का एलान हो चुका है, ऐसे में जल्द कमेंट्री पैनल को लेकर भी फैसला होगा। मुझे बीसीसीआई के नियमों पर काम करने में खुशी होगी, इससे पहले इस मुद्दे को लेकर क्लियरिटी नहीं थी।

रविंद्र जडेजा को लेकर कही बातों से हुआ था विवाद

संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जडेजा ने भी जवाब दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद कई भारतीय क्रिकेटर्स ने उनको लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसी वर्ष उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से हटा दिया था।

Tags

Next Story