IPL 2020: संजू सैमसन बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टीम के तीसरे बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेला, इसमें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने धमाकेदार 57 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।
संजू सैमसन आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरे प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में जोस बटलर का नाम सबसे ऊपर है, उन्होंने 2018 में 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई थी।
संजू सैमसन ने की छक्कों की बरसात
संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध पारी में गेंदबाजों की खूब धुनाई की, और मात्र 19 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। संजू सैमसन ने इस पारी में 7 छक्के और 1 चौका जड़ा, उन्होंने रविंद्र जडेजा और पियूष चांवला के ओवरों में खूब रन बनाए।
Also Read - चहल की मंगेतर का खास सेलिब्रेशन, कहा ये हमारा में पहला IPL
संजू सैमसन आईपीएल करियर
संजू सैमसन ने आईपीएल में अब तक कुल 94 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम कुल 2283 रन है। संजू सैमसन का आईपीएल हाईएस्ट स्कोर 102 नाबाद रन है, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के और एक अन्य पारी में पुणे के विरुद्ध बनाया था। संजू सैमसन ने आईपीएल करियर में 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS