Sara Tendulkar ने Sachin Tendulkar के लिए बनाए कबाब, देखिए सचिन का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Daughter) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने पापा को स्पेशल डिश बनाकर खिलाई, जो सचिन तेंदुलकर को बहुत पसंद आई। सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar Made Special Dish) की बनाई हुई डिश सचिन को इतनी पसंद आई कि उन्होंने पूरी प्लेट सिर्फ 60 सेकंड में चट कर दी।
सारा तेंदुलकर ने बनाए चुकंदर के कबाब (Sara Tendulkar Made Beetroot Kebabs)
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने सचिन तेंदुलकर के लिए चुकंदर के कबाब बनाए थे (Beetroot Kebabs), जो सचिन तेंदुलकर बहुत टेस्टी भी लगे, इसलिए तो सचिन तेंदुलकर पूरी प्लेट करीब 1 मिनट में ही चट कर गए। सचिन तेंदुलकर ने इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram Trending) पर शेयर किया। सचिन तेंदुलकर ने लिखा - इस लाजवाब डिश (Vegetables Kebabs) बनाने के लिए सारा तेंदुलकर आपका धन्यवाद।
जैसा आप जानते हो कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, और इस कारण सभी क्रिकेट (Cricket Postponed Due To Coronavirus) स्थगित हैं। सचिन तेंदुलकर अपने घर (Sachin Tendulkar House) करीब पिछले डेढ़ महीने से रह रहे हैं, जो शायद ही इससे पहले व्यस्त रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने किया हो।
Also Read- Sachin Tendulkar ने बताया ऐसे हो सकता है ICC Test Championship का आयोजन
View this post on InstagramGone in 60 seconds! 😀 Thanks for the fabulous beetroot kebabs @saratendulkar
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS