Sarfaraz Khan ने चयनकर्ता को नहीं दिखाई थी उंगली, क्रिकेटर के करीबी ने बताई सच्चाई

Sarfaraz Khan Celebration: भारत (India) के वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए टेस्ट टीम (Test Team) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन (Selection) न होना भारतीय क्रिकेट (Cricket) में चर्चा का विषय बन गया है। पिछले कुछ वर्षों में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी नाराजगी जताई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सरफराज खान का 'ऑफ द फील्ड' व्यवहार ठीक नहीं है।
साथी खिलाडियों के लिए मनाया था जश्न
इसके अलावा, एक रणजी मैच के दौरान उनका उंगली उठाकर जश्न मनाना भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं (Selectors) को पसंद नहीं आया था। कथित तौर पर पहले बताया गया कि रणजी मैच के दौरान चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) चेतन शर्मा (Chetan Sharma) मैच के दौरान मौजूद थे। लेकिन सूत्र ने अब पुष्टि की है कि मैदान पर चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) थे। इसके अलावा सरफराज के एक करीबी ने बताया कि वह जश्न कभी भी किसी चयनकर्ता के लिए नहीं था। बल्कि सरफराज का यह सेलिब्रेशन केवल उनके मुंबई टीम (Mumbai Team) के साथी खिलाड़ियों (Teammates) के लिए था। सरफराज खान अपने ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) की ओर इशारा कर रहे थे।
सरफराज खान के करीबी सूत्र ने कहा "दिल्ली (Delhi) में एक रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथी खिलाड़ी और कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के लिए था। मैच देखने के लिए चयनकर्ता चेतन शर्मा नहीं, बल्कि सलिल अंकोला आए थे। सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और इसके लिए सेलिब्रेट किया था।"
एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) के सरफराज खान और उनके रवैये से खुश नहीं होने की एक और घटना भी हाल ही में सामने आई थी। लेकिन सूत्र ने कहा कि पंडित ने हमेशा सरफराज खान को अपने बेटे की तरह माना है। सरफराज के करीबी ने कहा ने कहा, "चंदू सर उसे बेटे की तरह मानते हैं। उनके पास हमेशा उसके बारे में कहने के लिए अच्छी बातें होती हैं और वह उसे तब से जानते हैं जब वह 14 साल का था। वह सरफराज पर कभी गुस्सा नहीं होंगे।"
Also Read: हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का गाना गाते वायरल हुआ वीडियो, लंदन की सड़कों पर लगाए ठुमके
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS