Seema Haider को क्रिकेट से बेइंतहा प्यार, जानें भारत-पाक के मैच में किसे करेंगी सपोर्ट

Seema Haider: पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider:) इस वक्त सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सीमा हैदर ने कहा है कि उन्हें सचिन पसंद नहीं हैं। सीमा ने किसी दूसरे क्रिकेटर का नाम लिया है। सीमा हैदर का कहना है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि विराट कोहली पसंद हैं। उन्हें क्रिकेट बेहद पसंद है। यही नहीं, उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा तो वे कौन सी टीम का सपोर्ट करेंगी।
विश्व कप देखने के लिए नहीं, सचिन के लिए आई हूं
सीमा हैदर ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, ''कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं वर्ल्ड कप देखने के लिए भारत आई हूं, लेकिन यह गलत है। मैं यहां अपने प्यार के लिए आई हूं।" सीमा ने कहा कि वह अपने प्यार सचिन मीणा के लिए यहां आई हैं। वह सचिन मीणा से प्यार करती हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मैं विश्व कप के बाद पाक वापस लौट जाऊंगी, गलत कह रहे हैं।
विराट कोहली हैं पसंद
सीमा ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर नहीं विराट कोहली को पसंद करती हैं। सीमा ने कहा, "'यह गलत बात है। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि मुझे सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद हैं, लेकिन ये गलत है। मुझे सचिन नहीं, विराट कोहली पसंद हैं। विराट कोहली को सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की लाखों लड़कियां पसंद करती हैं।" यह बात कहकर सीमा ने उन अफवाहों को निराधार बता दिया है कि जिनमें कहा जा रहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को बहुत पसंद करती हैं।
Also Read: India vs Pakistan मैच देखने के लिए अस्पताल में बेड बुक क्रिकेट फैंस
क्या विश्व कप में भारत को सपोर्ट करेंगी सीमा
सीमा हैदर कहती हैं कि उन्हें क्रिकेट पसंद है। ऐेसे में सवाल यह उठता है कि वह एशिया कप और विश्व कप में किस टीम को सपोर्ट करेंगी। इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में वह किस टीम को सपोर्ट करेंग। 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाएगा। किस टीम को सपोर्ट करेंगी, इस सवाल पर जवाब देते हुए सीमा हैदर ने कहा कि दोनों देश में किसी को भी जीत मिले, वो लड्डू बांटेगी। साथ ही यह भी कहा कि चाहे पाकिस्तान का खिलाड़ी हो या भारतीय खिलाड़ी, जो भी अच्छा खेल खेलेगा, उसके लिए तालियां बजाउंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS