Shabaash Mithu: क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर बायोपिक, तापसी लगाएंगी बड़े पर्दे पर चौके-छक्के

भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian women cricketer ) मिताली राज (Mithali raj) की जिंदगी पर बायोपिक (Biopic) बन रही है। जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) क्रिकेटर की भूमिका निभा रहीं हैं। इस दौरान तापसी ने शूट के पहले दिन पर अपने लुक की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि, तापसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- चलिए चलते हैं.. डे 1 शाबाश मिट्टू। इस कैंडिड फोटो में तापसी हाथ में बैट पकड़े और हेल्मेट लगाए नजर आ रही हैं। फैंस को तापसी की यह तस्वीर बहुत पसंद आई है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। तापसी का यह लुक देखकर फैंस फिल्म के बहुत एक्साइटिड हैं। उन्होंने शाबाश मिट्ठू के लिए किक-स्टार्ट प्रशिक्षण लिया है।
तापसी कर रही हैं कड़ी मेहनत
वहीं तापसी पन्नू को इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। फिलहाल मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशिन अल खादिर तापसी को कोचिंग दे रही हैं। इस दौरान तापसी पन्नू ने कहा था, 'मैंने पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला है, वह बस इस गेम की फैन रही हैं। यह भूमिका एक बड़ी चुनौती बनने जा रही है। लेकिन मुझे लगता है कि दबाव मुझे सबसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है।' दरअसल, मिताली राज भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था।
इसके साथ ही नूशिन ने कहा, तापसी बेहद समर्पित हैं और एक पेशेवर की तरह क्रिकेट खेलने के लिए उनकी मेहनत सराहनीय है। यह बहुत खुशी की बात है कि तापसी और मिताली के बीच समर्पण, तप जैसे कई सामान्य लक्षण हैं। वहीं, शाबाश मिट्ठू को राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं। साल 2019 में मिताली राज के जन्मदिन के दौरान उनकी बायोपिक का ऐलान किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS