Shafali Verma : भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा बनी इस बड़ी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर

Shafali Verma : भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा बनी इस बड़ी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर
X
Shafali Verma : शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद आई थी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद भारतीय टीम में शेफाली वर्मा का चयन हुआ। शेफाली वर्मा ने 15 वर्ष की उम्र में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।

भारतीय महिला क्रिकेट शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के लिए आईसीसी महिला T20 क्रिकेट विश्वकप 2020 शानदार रहा है। अपना पहला वर्ल्डकप खेल रही शेफाली वर्मा हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर में चौथे स्थान पर है। शेफाली वर्मा ने चार पारियों में 161 रन बनाए हैं।

शेफाली वर्मा ने इस दौरान आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल खेलने उतरेगी तब सबकी निगाहें ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी रहेंगी।

दुनिया भर में मशहूर कंपनी पेप्सिको ने भारतीय स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। पेप्सिको की स्वैग स्टार बनने के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि इतने बड़े ब्रांड के साथ जुड़कर अच्छा लग रहा है। शेफाली वर्मा ने कहा कि अब महिलाऐं आगे आई हैं और अपनी शर्तों पर जीने लगी है और आज महिलाऐं सेल्फ कॉन्फिडेंट बन रही है।


शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद आई थी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद भारतीय टीम में शेफाली वर्मा का चयन हुआ। शेफाली वर्मा ने 15 वर्ष की उम्र में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।

शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। शेफाली वर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो शेफाली वर्मा ने 18 टी20 मैचों में 485 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखने के बाद चुना।

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है। भारतीय क्रिकेट टीम के सामने फाइनल में चार बार की विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया होगी जो भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी चुनौती देगी। आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Tags

Next Story