Cricket Video: टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी ने पहले डाली पांच वाइड, फिर चटका दिए चार विकेट

Viral Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। हालांकि, पारी का पहला ओवर काफी नाटकीय रहा। शाहीन ने पहले लगातार पांच गेंद वाइड की और इसके बाद पहले ओवर में चार विकेट चटका दिए।
टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन
अफरीदी ने पारी के पहले ही ओवर में चार विकेट चटकाए। टी20 मैच के पहले ही ओवर में सर्वाधिक विकेट (Most Wicket) लेने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। अफरीदी इस साल टी20 ब्लास्ट में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और अपनी टीम नॉटिंघमशायर के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Left Hand Pacer) ने वॉरविकशायर के खिलाफ पहले ओवर में शानदार प्रदर्शन (Performance) करते हुए चार विकेट चटकाए।
इस तरह किया कारनामा
तेज गेंदबाज (Fast Bowler) शाहीन अफरीदी ने पारी की पहली गेंद पर पर वॉरविकशायर के कप्तान एलेक्स डेविस (Alex Davies) को गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट कर किया और फिर ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस बेंजामिन (Chris Benjamin) को आउट किया। हालांकि, शाहीन अफरीदी हैट्रिक से चूक (Missed Hat-trick) गए, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर डैन मूसली (Dan Mousley) और छठवीं गेंद पर एड बर्नार्ड (Ed Barnard) को शून्य के स्कोर पर चलता किया। अफरीदी के लिए ओवर की शुरुआत अच्छी नहीं थी और उन्होंने अपनी पहली गेंद डालने से पहले पांच गेंद वाइड (Wide) डाली थी। हालांकि, शाहीन अफरीदी अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद अपनी टीम नॉटिंघमशायर को जीत नहीं दिला सके और टीम वॉरविकशायर के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Shaheen Afridi, you cannot do that!! 💥 https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023
Also Read: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग दर्ज की शानदार जीत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS