The Hundred League: Shaheen Afridi ने किया ये कारनामा,वीडियो हुआ वायरल

The Hundred League: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो इंग्लैंड (England) में खेली जाने वाली द हंड्रेड (The Hundred) लीग का है। इस वीडियो को द हंड्रेड के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (Twitter Handle) पर शेयर किया। इसमें पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दो गेंदो पर लगातार दो विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं।
सीजन के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 'द हंड्रेड' में अपने सीजन की शानदार शुरुआत की है। शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही पहली दो गेंदों पर दो विकेट लिए। बुधवार को कैरिफ (Cariff) में वेल्श फायर (Welsh Fire) के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल अफरीदी इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में दूसरी सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं और अपने ऊपर खर्च हुई इस राशि को अफरीदी ने अपने पहले ही मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सही ठहराया।
ALSO READ: टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी ने पहले डाली पांच वाइड, फिर चटका दिए चार विकेट
यहां देखें शाहीन अफरीदी का वायरल वीडियो
वेल्श फायर और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Welsh Fire vs Manchester Originals) के बीच में मुकाबले में बारिश की वजह से 100 गेंदों के मैच को 40 गेंदों का कर दिया गया था। वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए थे। 94 रनों का बचाव करने उतरी वेल्श फायर की ओर से अफरीदी ने सबसे पहले फिल साल्ट (Phil Salt) को अपने इनस्विंगर से आउट किया। इसके अगली ही गेंद शाहीन अफरीदी ने यॉर्कर से लॉरी इवांस को आउट किया। अफरीदी के दो गेंदो पर दे विकेट चटकाकर वेल्श फायर की जीत की नींव रखी। जिससे वेल्श फायर ने 9 रनों से मैच जीत लिया। अफरीदी के अलावा डेविड विली (David Willey) ने 10 गेंदों पर 17 रन देकर 2 विकेट लिए। ल्यूक वेल्स (Luke Wales) को 23 गेदों में 57 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया।
This is @iShaheenAfridi, everyone 🦅 #TheHundred pic.twitter.com/NGhPJZ9QqX
— The Hundred (@thehundred) August 2, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS