PM Modi के खिलाफ Shahid Afridi के बिगड़े बोल, निशाने पर आए Harbhajan Singh और Yuvraj Singh

Shahid Afridi Video : पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था, इसके बाद भारतियों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था। शाहिद अफरीदी ने अब एक बार फिर कश्मीर मुद्दे (Shahid Afridi On Kashmir) पर विवादित बयान ही नहीं दिया बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय सेना (Indian Army) के बारे में भी अप्पतिजनक भाषा का प्रयोग किया।
शाहिद अफरीदी का ये वीडियो (Shahid Afridi Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहीद अफरीदी के इस विवादित वीडियो के बाद यूजर्स ने शाहिद अफरीदी को तो घेरा ही साथ ही भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को भी आड़े हाथों लिया।
युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने की अफरीदी फाउंडेशन के लिए की थी अपील
युवराज सिंह और हरभजन सिंह यूजर्स (Yuvraj Singh And Harbhajan Singh) के निशाने पर इसलिए आए क्योंकि कुछ दिनों पहले दोनों भारतीय क्रिकेटर्स ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) के लिए डोनेशन देने की अपील की थी। युवराज सिंह ने वीडियो बनाते हुए कहा था कि मुश्किल समय में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन जरूरतमंदों को मदद देने के लिए अच्छा कार्य कर रही है, इसलिए इस फाउंडेशन को आर्थिक मदद देनी चाहिए।
Also Read- लॉकडाउन के बाद होगी पहली टेस्ट सीरीज, पाकिस्तान टीम जाएगी इंग्लैंड दौरे पर!
भारतीय लोगों ने उस वीडियो को लेकर भी क्रिकेटर्स से सवाल पूछा था कि आखिर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले लोगों को हम आर्थिक मदद कैसे कर सकते हैं। अब शाहिद अफरीदी के वीडियो के बाद लोगों ने फिर दोनों क्रिकेटर्स को ट्रोल किया है।
This is for you @YUVSTRONG12 & @harbhajan_singh from ur dear friend Shahid Afridi. He is abusing India's PM and army. He ll use the money you gave to pay some terrorists to kill our soldiers protecting us including you. Pls Say him Thanks in ur next videopic.twitter.com/m4YwR0PCun
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) May 16, 2020
लोगों ने पूछे हरभजन और युवराज से सवाल
यूजर्स ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टैग करते हुए पूछा कि आखिर इस वीडियो पर भी कुछ कहो, तुम कह रहे थे कि इनके लिए डोनेशन दो। आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहिद अफरीदी कई बार भारत के खिलाफ जहर घोलने का काम करते रहे हैं। शाहिद अफरीदी कट्टरवादी है, और उन्होंने एक हिन्दू पाकिस्तानी क्रिकेटर (डेनिश कनेरिया) के साथ टीम में रहते हुए बहुत भेदभाव किया था। इसका खुलासा खुद डेनिश कनेरिया ने किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS