गौतम गंभीर ने अफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- मैं खुद तुम्हें मनोचिकित्सक के पास ले जाऊंगा

Gautam Gambhir vs Shahid Afridi
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बायोग्राफी ने गौतम-अफरीदी प्रतिद्वंद्विता में एक नया मोड़ दे दिया है। अफरीदी की 'गेम चेंजर' नाम की बुक 30 अप्रैल को रिलीज हुई थी और तब से सुर्खियों में है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बुक में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अफरीदी ने बुक में अपनी वास्तविक उम्र, पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बारे में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
अफरीदी ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
बुक में गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए अफरीदी ने लिखा है कि कुछ प्रतिद्वंद्विता निजी होती है, तो कुछ पेशेवर। इनमें से ही एक रोचक मामला गौतम गंभीर से जुड़ा है। उनके साथ एटिड्यूड प्रॉब्लम है, जबकि उनका कोई व्यक्तित्व नहीं है। क्रिकेट में गंभीर जैसा व्यक्तित्व आपको बमुश्किल ही मिलता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका कोई शानदार रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनमें एटिट्यूड बहुत ही ज्यादा है। वह 'इस तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बांड दोनों का मिश्रण हो और उसका रवैया भी अच्छा नहीं है और न ही उसके कोई महान रिकॉर्ड हैं।
@SAfridiOfficial you are a hilarious man!!! Anyway, we are still granting visas to Pakistanis for medical tourism. I will personally take you to a psychiatrist.
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2019
गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब
इस बीच अपने बेबाक विचारों के लिए मशहूर गौतम गंभीर ने भी शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान ने उन्हें मजाकिया व्यक्ति बताया और उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए भारत आने को आमंत्रित किया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अफरीदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि तुम मजाकिया व्यक्ति हो, कोई नहीं, हम अब भी पाकिस्तानी लोगों को चिकित्सा के लिए वीजा दे रहे हैं। मैं खुद तुम्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाऊंगा।
बता दें कि गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी 2007 में कानपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद अफरीदी और गंभीर दोनों पर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। हालांकि अपनी बुक में अफरीदी ने एशिया कप का जिक्र किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS