पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पर दिखेगा Shahid Afridi Foundation का लोगो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पर दिखेगा Shahid Afridi Foundation का लोगो
X
Pakistan Cricket Team : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 5 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो नजर आएगा। इस पर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर इस पर खुशी जताई है।

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुख्य स्पॉन्सरशिप से करार खत्म होने के बाद अब टीम के पास कोई नया स्पॉन्सरशिप नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन स्पांसर करने जा रही है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 5 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो नजर आएगा। इस पर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर इस पर खुशी जताई है। अफरीदी ने लिखा - इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो नजर आएगा।

हम (शाहिद अफरीदी फाउंडेशन) जब से पीसीबी के चैरिटी पार्टनर है, वसीम खान और पीसीबी ने लगातार समर्थन किया है उसके लिए धन्यवाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं।

Also Read - Sourav Ganguly बोले एमएस धोनी से जुड़े इस सवाल पर जवाब देते देते थक गया था मै, धोनी नहीं मानने वाला था!

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची है। यहां पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 5 अगस्त और आखिरी 21 अगस्त से शुरू होगा। जबकि 28 अगस्त को दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इस समय इंग्लैंड वेस्ट इंडीज के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेल रही है।

Tags

Next Story