शाहिद अफरीदी ने की टीम इंडिया की तारीफ, T20 वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात..

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को हराकर दूसरे T20 मैच में भी शानदार जीत हासिल की। 2-0 की बढ़त बनाने के बाद टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 जुलाई को नॉर्टिंघम में खेला जायेगा। भारत के दोनों T20 मैचों में शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है।
India have played outstanding cricket and deserve to win the series. Really impressive bowling performance, they'll surely be one of the favourites for the T20 World Cup in Australia https://t.co/5vqgnBYfIX
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 9, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत ने शानदार क्रिकेट खेला और वो सीरीज को जीतने की हकदार भी हैं। वास्तव में प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन, वे निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए मेरे पसंदीदा टीमों में से एक होंगे।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ हुए T20 मैच में भारत के बॉलर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। टीम ने अपना पहला मैच 50 रन के अंतर से और दूसरा मैच 49 रन के अंतर से जीता। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों को आते ही चलता कर दिया। उनकी स्विंग के सामने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज परेशान हो गए। भुवी ने इस मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। तो वही जसप्रीत और चहल ने भी 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक और हर्षल ने भी 1-1 विकेट लिए थे। भुवी ने पिछले मैच में बटलर को पहली बॉल पर आउट किया था तो इस मैच में उन्होंने जेसन रॉय को पहली ही बॉल में आउट कर दिया। दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS