Shahid Afridi का दावा, भारतीय क्रिकेटर ने घर आकर ली उनसे ट्रेनिंग !

Shahid Afridi का दावा, भारतीय क्रिकेटर ने घर आकर ली उनसे ट्रेनिंग !
X
Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी के दावों में कितनी सच्चाई है, इसका तो पता नहीं लेकिन एक सवाल सबके मन में उठ रहा है कि आखिरी मीर मुर्तजा पाकिस्तान कैसे गए और वहां का वीजा उन्हें कब मिला। फिलहाल ये कहा नहीं जा सकता कि शाहिद अफरीदी का दवा सच्चा है या झूठा।

पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारत के खिलाफ जहर उगलकर राजनीति में अपना करियर तलाश रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि कश्मीरी युवा क्रिकेटर (मीर मुर्तजा) कुछ समय पाकिस्तान आए थे, और उनके घर पर करीब 3 महीने रुके थे। शाहिद अफरीदी की माने तो मीर मुर्तजा ने इस दौरान शाहिद अफरीदी से क्रिकेट ट्रैनिग टिप्स (Cricket Training Tips) ली, अफरीदी ने कहा कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं इसलिए वो मुझसे मिलने आए।

शाहिद अफरीदी के दावों में कितनी सच्चाई है, इसका तो पता नहीं लेकिन एक सवाल सबके मन में उठ रहा है कि आखिरी मीर मुर्तजा पाकिस्तान कैसे गए और वहां का वीजा उन्हें कब मिला। फिलहाल ये कहा नहीं जा सकता कि शाहिद अफरीदी का दावा सच्चा है या झूठा।

अफरीदी ने कश्मीर को बनाया था मुद्दा

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे, और कश्मीर को लेकर भर्मित करने वाले बयान दिए थे। शाहिद अफरीदी ने उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट लीग में कश्मीर क्रिकेट टीम बनाने का भी आग्रह किया था। मीर मुर्तजा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट में बहुत मेहनत कर रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि वो कामयाब भी होगा।

Also Read - फिल्म डायरेक्टर के इशारे पर होती है, वैसे क्रिकेट सट्टेबाजों के इशारे पर, हर मैच होता है फिक्स - संजीव चावला

Tags

Next Story