IPL 2021: KKR की हार से निराश हुए किंग खान, ट्वीट कर फैंस से मांगी माफी

IPL 2021: KKR की हार से निराश हुए किंग खान, ट्वीट कर फैंस से मांगी माफी
X
मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली हार से केकेआर (KKR) के फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। वहीं फैंस की नाराजगी को देखते हुए खुद बॉलीवुड के किंग खान ने ट्वीटर के जरिए फैंस से मांफी मांगी है।

खेल। मंगलवार को हुए केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच हुए मुकाबले में केकेआर (KKR) ने 10 रनों से मैच गंवा दिया। और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हारी हुई बाजी को अपने नाम कर लिया। दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के तो बादशाह हैं ही, साथ ही उन्हें क्रिकेट (Cricket) में भी खासी दिलचस्पी (Interest) है। यही वजह है कि वो आईपीएल (IPL) की टीम केकेआर के सह-मालिक (KKR Owner) हैं। और वह अपनी टीम की हार से काफी निराश हैं। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर टीम के फैंस से माफी भी मांगी है।

शाहरुख ने मांगी फैन्स से माफी

बता दें कि, मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली हार से केकेआर (KKR) के फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। वहीं फैंस की नाराजगी को देखते हुए खुद बॉलीवुड के किंग खान ने ट्वीटर के जरिए फैंस से मांफी मांगते हुए कहा कि, निराशाजनक प्रदर्शन, कम शब्दों में कहूंगा, सभी कोलकाता नाइट राइडर्स फैंस से माफी चाहूंगा।

मुंबई ने जीती हारी हुई बाजी

दरअसल, दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में शुरुआत से ही केकेआर ने मैच पर अपना कब्जा जमा रखा था। जिसके कारण सभी को लगा की इस सीजन में केकेआर की यह दूसरी जीत होगी। लेकिन शायद मंगलवार का दिन केकेआर के नहीं बल्कि मुंबई के शुभ होना था, इसीलिए तो चेपॉक स्टेडियम पर दोनों टीमों की किस्मत इस तरह बदली की केकेआर जीतते जीतते हार गई और मुंबई इंडियंस हारी हुई बाजी को जीत के ले गई।

केकेआर की तरफ से फॉर्म में चल रहे नीतीश राणा ने 57 और शुभमन गिल ने 33 रनों की पारियां खेलीं। लेकिन जैसे ही इन दोंनो की विकेट गिरी। मैच का रुख भी पलट गया। और मुंबई ने केकेआर पर जीत फतह करने के लिए उसे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान के साथ 142 रनों पर ही रोक दिया।

हरभजन ने भी किया ट्वीट

वहीं शाहरुख के माफी वाले ट्वीट के बाद टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि, 'Gutted' और इसका मतलब है निराशाजनक।

Tags

Next Story