Cricket History : बांग्लादेश क्रिकेट की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

क्रिकेट की कई यादें जिंदगी भर प्लेयर्स के साथ रहती है, और अगर वो सबसे बड़ी जीत की हो तो क्या कहने। बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ी ऐसी ही याद है, जो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत रही थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 3 साल पहले (2017 में) टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, बड़ी बात ये थी कि टीम की ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम पर एकमात्र जीत थी। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आल राउंडर प्लेयर शाकिब अल हसन ने मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया 2017 टेस्ट
27 अगस्त को शुरू हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 260 रन बनाए थे, स्कोर इतना बढ़ा नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 217 पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश 221 रन ही बना सकी, लेकिन पहल पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 20 रन पहले आउट हो गई, और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
Also Read - समरसेट काउंटी क्लब में शामिल होंगे बाबर आजम, T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा
शाकिब अल हसन ने खेली थी मैच विनिंग पारी
शाकिब अल हसन ने पहली पारी में 84 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा। दूसरी पारी में शाकिब बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 5 और बल्लेबाजों को आउट करते हुए जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली जीत हासिल की थी, और ये अभी तक ऑस्ट्रेलिया पर टीम की एकमात्र जीत है। दोनों देशों के बीच कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इसमें 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और 1 टेस्ट मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS