Coronavirus: आइसोलेशन में रहने के बाद पत्नी से मिले Shakib Al Hasan, फोटो की शेयर

Coronavirus: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, इस फोटो में शाकिब अपनी पत्नी अहमद शिशिर (Shakib Al Hasan Wife Ahmed Shishir) के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शाकिब अल हसन को अपनी पत्नी से मिलने के लिए 2 हफ्तों का इंतिजार करना पड़ा। जैसा आप जानते हो इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप (Covid 19 Epidemic) चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना से जुड़े हलके सिम्टम्स पर भी होम क्वारंटीन (Home Quarantine) के आदेश दिए जा रहे हैं और परिवार से भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही। लेकिन ऐसा नहीं है कि शाकिब अल हसन को कोरोना संदिग्ध होने की वजह से आइसोलेशन में जाना पड़ा, बल्कि इसके पीछे वजह है उनकी यात्रा।
अमेरिका में हैं शाकिब अल हसन
रिपोर्ट्स की माने तो शाकिब अल हसन 21 मार्च को अमेरिका (America) पहुंच गए थे, यहां उनकी पत्नी और बेटी रहती है। 21 मार्च तक अमेरिका में कोरोनावायरस (Covid 19 In America) को लेकर नियम सख्त हो गए थे। शाकिब अल हसन ट्रेवल कर अपने घर पहुंचे थे, इस वजह से शाकिब को 14 दिन तक के लिए खुद को अलग रखना पड़ा। इस दौरान शाकिब अल हसन किसी भी जानकास शख्स से नहीं मिले। क्वारंटीन के समय की समाप्ति के बाद शाकिब अल हसन अपनी पत्नी और बेटी से मिल सके।
अमेरिका इस समय कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित है, अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 लाख के पार जा पहुंचा है जबकि यहां 20 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी कोरोना को लेकर उन लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए थे, जिन्होंने हाल में विदेश यात्रा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS