शाकिब अल हसन बोले- मैंने गलतियां की, लेकिन इससे दूसरों को सीख लेनी चाहिए

बांग्लादेश के सफल कप्तानों में एक शाकिब अल हसन इस समय 1 साल के बैन पीरियड पर है, लेकिन उनके इस समय में अधिकतर क्रिकेटर कोरोना की वजह से घर पर ही बैठे हुए हैं। शाकिब अल हसन पर पिछले साल 1 वर्ष का बैन लगा था, जिसकी अवधि अक्टूबर में खत्म हो रही है।
शाकिब अल हसन ने एक शो के दौरान कहा कि मैंने गलती की, लेकिन मेरी गलतियों से दूसरे क्रिकेटर्स को भी सीख लेनी चाहिए और इस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए। दरअसल शाकिब अल हसन से मैच फिक्सिंग से जुड़े लोगों ने सम्पर्क किया था और उन्हें अप्रोच किया था।
बेशक शाकिब अल हसन ने मैच फिक्सिंग करने की गलती नहीं की, लेकिन अप्रोच की इस बात को शाकिब ने बीसीबी और आईसीसी को नहीं बताया जिसकी वजह से उन पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
अब आगे बढ़ना चाहता हूं - शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन ने क्रिकइन्फो के शो के दौरान कहा कि आपको खेल के प्रति ईमानदार रहना होगा। शाकिब अल हसन ने कहा कि जो हुआ सो हुआ लेकिन अब महत्वपूर्ण यह हैं कि आप गलतियों से कितना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे सीख लेते हुए आप दूसरों से कह सकते हैं कि इस तरह की गलतियां नहीं करें। शाकिब ने आगे कहा कि मैंने बोर्ड के सामने गलतियां मानी, और अब इससे आगे बढ़ना चाहता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS