शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बना एक अनोखा रिकॉर्ड, देखिए बल्लेबाजों के लिए कैसे जन्नत है ये पिच

IPL 2020 में रविवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम से हुआ। मुंबई इंडियंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े। आईपीएल का ये मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड जो गेंदबाजों के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है, तो वहीं बल्लेबाजों के लिए ये पिच जन्नत की तरह है।
शारजाह में आईपीएल 2020 का पहला मैच राजस्थान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ, इसमें दोनों ही टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। आईपीएल 2020 में अब तक मुंबई इंडियंस बनाम हैदराबाद मैच से पहले यहां 3 मैच खेले गए, जिसमे कुल 6 पारी का खेल हुआ। सभी 6 पारियों में यहां स्कोर 200 से अधिक का बना था।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम अपनी पिच के साथ छोटे अकार के लिए भी बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता है। अन्य स्टेडियम के मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की बॉउंड्री बहुत छोटी है, और इस वजह से यहां औसत स्कोर 217 रन है।
Also Read - Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड और सिस्टर ने दी जन्मदिन की बधाई, देखिए फोटो
पिच की बात करें तो फ्लैट पिच होने के कारण यहां गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिलती, लेकिन मध्यम गति के गेंदबाज यहां अन्य गेंदबाजों की तुलना में कम रन लुटाते हैं। आईपीएल 2020 मैचों में शारजाह ग्राउंड पर खेली गई सभी लगातार पारियों में 200 से अधिक का स्कोर बना, जो एक रिकॉर्ड भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS