Shikhar Dhawan और बेटे जोरावर का धमाकेदार डांस- देखें वीडियो

Shikhar Dhawan और बेटे जोरावर का धमाकेदार डांस- देखें वीडियो
X
Shikhar Dhawan Dance video: इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी (Shikhar Dhawan Wife Ayesha Mukherjee) के साथ पुराने गाने "हो गई शाम जाने दो" पर थिरकते नजर आए थे। इस वीडियो में भी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी डांस के साथ एक्टिंग करते नजर आ रहे थे।

Shikhar Dhawan Dance Video: भारत में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है, इस वजह से सभी देशवासियों को घर में सारा समय बिताना पढ़ रहा है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2020) भी स्थगित हो चुकी है, इसका एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) अपनी फैमिली संग समय व्यतीत कर पा रहे हैं। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो (Shikhar Dhawan Instagram Video) शेयर किया, इसमें वो बेटे जोरावर धवन (Zoravar Dhawan) संग मस्ती भरा डांस करते नजर आ रहे हैं।

शिखर धवन और बेटे जोरावर का बॉलीवुड डांस

वीडियो में शिखर धवन और बेटा जोरावर फिल्मी सांग (Bollywood Song) डैडी कूल, मेरा बेटा फूल पर डांस कर रहे हैं। इस मजेदार वीडियो में धवन और बेटा एक्टिंग भी कर रहे हैं। इससे पहले भी शिखर धवन ने लॉकडाउन के दौरान के कई फोटो और वीडियो शेयर किए थे। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी (Shikhar Dhawan Wife Ayesha Mukherjee) के साथ पुराने गाने "हो गई शाम जाने दो" पर थिरकते नजर आए थे। इस वीडियो में भी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी डांस के साथ एक्टिंग करते नजर आ रहे थे।


Tags

Next Story