पाकिस्तान से आए हिंदुस्तानी शरणार्थियों से मिले शिखर धवन, क्रिकेट किट और कई उपहार बाटें

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शनिवार सुबह पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों (Pakistani Hindu Refugees In Delhi) से मिलने पहुंचे। शिखर धवन मजलिस्ट पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित हिन्दू शरणार्थियों की बस्ती में पहुंचे, और कई उपहार भेंट की।
शिखर धवन ने वहां बिस्तरों की व्यवस्था, टॉयलेट्स की सुविधा मुहैया करवाई। शिखर धवन ने वहां कई कूकाबुरा क्रिकेट किट भी बांटी। शिखर धवन भी अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की तरह कोरोना के चलते घर पर ही हैं।
कोरोना (Covid 19 India) की वजह से पिछले चार महीनों से क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई है। शिखर धवन ने इससे पहले कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पीएम केयर्स फण्ड (PM Cares Fund Donation) में डोनेशन भी दिया था।
शरणार्थियों को नहीं पता था शिखर धवन आने वाले हैं
शिखर धवन ने कहा कि मुझे लोगों की मदद करना पसंद है, धवन ने बताया कि मेरे यहां आने के बारे में लोगों को नहीं पता था। शिखर धवन ने कहा कि यहां रह रहे शरणार्थियों को मुझसे मिलकर खुशी हुई, उन्होंने मुझसे मेरे क्रिकेट के बारे में भी बात की। शरणार्थियों ने कहा कि वह शिखर धवन के सेलिब्रेशन और खेलने के स्टाइल को खूब पसंद करते हैं।
शिखर धवन ने किया कूकाबुरा का धन्यवाद
शिखर धवन ने क्रिकेट किट कंपनी कुकाबुरा का भी धन्यवाद दिया, उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर शरणार्थियों को क्रिकेट किट उपहार में दी। क्रिकेट किट लेकर लोग बहुत खुश थे। शिखर धवन ने वहां मौजूद सभी लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS