IPL 2020: 167 मैच बाद शिखर धवन का पहला शतक, कोहली, रैना ने कौन से मैच में लगाया था पहला शतक, जानिए

आईपीएल 2020 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी, मैच के हीरो रहे शिखर धवन। शिखर धवन ने नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शिखर धवन का ये आईपीएल में 168वां मैच था, और ये मैच शिखर धवन के लिए ऐतिहासिक बन गया क्योंकि इस मैच में शिखर धवन ने अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी लगाई।
जी हां, आईपीएल के 167 मैच बाद शिखर धवन ने पहला आईपीएल शतक जड़ा है। शिखर धवन इससे पहले कई बार 90 से अधिक रनों तक पहुंचे थे, लेकिन शतक पूरा कभी नहीं कर पाए। शिखर धवन के नाम आईपीएल के 168 मैचों में कुल 4938 रन है।
विराट कोहली, सुरेश रैना ने कब बनाई थी पहली आईपीएल सेंचुरी
विराट कोहली जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल शतक 121वें मैच में लगाया था। उन्होंने अपना पहला शतक 2016 सीजन में लगाया था, अब विराट कोहली के नाम आईपीएल में पांच शतक है।
Also Read - DDCA अध्यक्ष बने रोहन जेटली, जानिए कैसे हुआ सिलेक्शन
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी है। वहीं अम्बाती रायडू ने 119 मैच खेलने के बाद अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी जड़ी थी, वहीं सुरेश रैना को इसके लिए 88 मैचों का इन्तजार करना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS