Coronavirus के बाद शिखर धवन के साथ घुड़सवारी करेंगे रविंद्र जडेजा!

Coronavirus के बाद शिखर धवन के साथ घुड़सवारी करेंगे रविंद्र जडेजा!
X
Coronavirus : भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के इंस्टाग्राम पोस्ट (Ravindra Jadeja Instagram) पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी वो इच्छा जाहिर की, जो वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद करना चाहते हैं।

Coronavirus : इस समय देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के कारण लॉकडाउन (Lockdown Date) लगा हुआ है। हम सब चाह रहे हैं कि कोरोनावायरस जल्दी से खत्म हो जाए, और फिर हम वापिस पहले जैसे रहने लगें। बाहर घूम सकें खेल सकें वगैरह वगैरह। ऐसा ही क्रिकेटर्स भी सोच रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के बीच वो भी सारा समय घरों में गुजार रहे हैं क्योंकि अगर लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किया तो कोरोनावायरस जल्दी खत्म नहीं होगा। भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के इंस्टाग्राम पोस्ट (Ravindra Jadeja Instagram) पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी वो इच्छा जाहिर की, जो वो लॉकडाउन खत्म होने के बाद करना चाहते हैं।

रविंद्र जडेजा के साथ घुड़सवारी करना चाहते हैं शिखर धवन

हम सब जानते हैं कि रविंद्र जडेजा के पास कई घोड़े हैं, और उन्हें घुड़सवारी (Horse Riding) करने का भी शौक है। लॉकडाउन के बीच रविंद्र जडेजा ने अपने घोड़ों के साथ तस्वीर शेयर की। रविंद्र जडेजा के साथ फोटो में दो घोड़े नजर आ रहे हैं, रविंद्र जडेजा के इस पोस्ट पर साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने लिखा- हम दोनों राइड करेंगे जब ये कोरोना खत्म हो जाएगा।

कोरोनावायरस से लड़ाई में क्रिकेटर्स ने बढ़ाए मदद के हाथ


कोरोनावायरस इस समय भारत में तेजी से बढ़ रहा है, इसको रोकने और इसके खिलाफ लड़ाई में भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी क्षमताअनुसार पीएम केयर्स फंड एवं सीएम रिलीफ फंड आदि में डोनेशन दिए हैं। कोरोना से फाइट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर आदि पूर्व खिलाड़ियों ने भी सरकार को आर्थिक मदद दी है। भारत में कोरोनावायरस से अब तक 6 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 150 से अधिक लोगों की इसमें मौत हो गई है। भारत में अगर कोरोनावायरस को रोकना है तो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करना होगा।

Tags

Next Story