शिखर धवन ने पूरे किए 10 साल, कहा - देश के लिए खेलना मेरा सौभाग्य

शिखर धवन ने पूरे किए 10 साल, कहा - देश के लिए खेलना मेरा सौभाग्य
X
Shikhar Dhawan : शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था, ये मैच भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था लेकिन शिखर धवन मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन के लिए आज बहुत खास लम्हा है, क्योंकि आज उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को 10 साल पूरे कर लिए हैं। बतौर क्रिकेटर हर खिलाडी चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा अपने देश के लिए खेलें और जीते। शिखर धवन ने आज 10 साल पूरे कर लिए, वहीं आज भी उनका प्रदर्शन लाजवाब है और वह भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में शामिल रहते हैं।

आपको बता दें कि शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था, ये मैच भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था लेकिन शिखर धवन मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे। धवन की शुरुआत बेशक अच्छी नहीं रही लेकिन आज वह अपने निरंतर प्रदर्शन के दम पर बतौर ओपनर पहली पसंद हैं।

देश के लिए खेलना गौरवान्वित - शिखर धवन

शिखर धवन ने क्रिकेट करियर में 10 साल पूरे करने पर ट्वीट करते हुए लिखा - मेरे लिए इससे बड़ी गौरव की चीज नहीं हो सकती कि मैं 10 साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चूका हूं। देश के लिए खेलते हुए पल मेरी यादों में हमेशा रहेंगे, और इसके लिए मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगा।

शिखर धवन आईपीएल 2020

शिखर धवन आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कई मैच विनिंग परियां खेली है। शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी बतौर ओपनर मैदान में उतरते हैं।

Tags

Next Story