Smriti Mandhana : युवराज सिंह ने मजाकिए अंदाज में दी स्मृति को जन्मदिन की बधाई, अन्य क्रिकेटर्स ने यूं दी शुभकामाएं

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (smriti mandhana birthday) कर रही है। स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर उनकी साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। स्मृति मंधाना ने 2013 में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था, हालांकि स्मृति मंधाना को पहचान मिली 2017 क्रिकेट वर्ल्ड के बाद।
स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। धवन ने लिखा - जन्मदिन की बधाई स्मृति मंधाना, आपको जिंदजी में सक्सेस मिलती रहे। युवराज सिंह ने स्मृति मंधाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा - बाएं हाथ के खिलाड़ियों की भारतीय टीम में एक रेपुटेशन है, उसे बनाए रखना स्मृति मंधाना मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है।
दरअसल मजाकिए अंदाज में युवराज सिंह ने ऐसा लिखा क्योंकि स्मृति मंधाना और युवराज सिंह दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सीनियर भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार, आकाश चोपड़ा आदि क्रिकेटर्स ने स्मृति मंधाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Thank you @YUVSTRONG12!! 😇 It's a promise from one left hander to another 😜 https://t.co/lTQ2LWHl61
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) July 18, 2020
सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं स्मृति मंधाना
2019 में स्मृति मंधाना ने आईसीसी इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था। स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज है, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाए हों। वहीं सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर।
Thank you Shikhar bhaiya!!@SDhawan25 😇 https://t.co/iNx6Y6KInS
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) July 18, 2020
स्मृति मंधाना क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana Cricket Career)
भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में 51 वनडे मैच खेले हैं, इस फॉर्मेट में मंधाना ने 2025 रन बनाए हैं। वनडे में स्मृति मंधाना का हाईएस्ट स्कोर 135 रन है। स्मृति मंधाना ने टी20 फॉर्मेट में 75 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं। इसके आलावा समिति ने मंधाना ने 2 टेस्ट क्रिकेट मैच भी खेले हैं।
Thank you Jhulu di!!@JhulanG10 😇 https://t.co/vZy8lKKVZh
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) July 18, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS