Shimron Hetmyer की बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स में खुशी की लहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, अब टीमें जल्द से जल्द यूएई पहुंचकर अभ्यास शुरू करेगी। आईपीएल 2020 में शामिल होने जा रहे कई विदेशी क्रिकेटर्स इस समय टी20 लीग सीपीएल 2020 में खेल रहे हैं। क्रिकेट फैंस के साथ आईपीएल 2020 की सभी फ्रेंचाइज की नजर भी उन खिलाड़ियों पर बनी हुई है।
सीपीएल 2020 में खेल रहे दिल्ली कैपिटल्स टीम के प्लेयर शिमरेन हेमीमीर (Shimron Hetmyer) ने शानदार शुरुआत की है, उन्होंने अपने शुरुआत 2 मैचों में ही धुआंधार अर्धशतक जड़ दिए हैं।
RCB टीम में थे शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर ने सीपीएल में खेले गए अपने पहले मैच में नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर शानदार आगाज किया था, इसके बाद कल हुए दूसरे मैच में हेटमायर ने 71 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है, और आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स उनके प्रर्दर्शन से काफी खुश भी है।
Also Read - IPL 2020 : हरभजन सिंह शुक्रवार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं जाएंगे यूएई!
शिमरोन हेटमायर इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स टीम के सदस्य थे, लेकिन आईपीएल 2020 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने शिमरोन हेटमायर को 7 करोड़ 75 लाख रूपये की बोली लगाकर खरीदा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS