पाकिस्तानी टीवी चैनल ने भेजा शोएब अख्तर को नोटिस, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तानी टीवी चैनल ने भेजा शोएब अख्तर को नोटिस, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
X
पाकिस्तानी ( (Pakistan Team)) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन सुर्खियों में छाए रहते है। हालिय में पाकिस्तानी पीटीवी चैनल के होस्ट और शोएब अख्तर के बीच हुए विवाद का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा।

खेल। पाक टीम ( (Pakistan Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पाकिस्तानी पीटीवी चैनल के होस्ट के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब टीवी चैनल ने शोएब अख्तर को करोड़ों रूपये का रिकवरी नोटिस भेजा है। शोएब अख्तर को मिले इस नोटिस के बाद अख्तर ने ट्वीट करते हुए अपना दुःख जताया है। उनका कहना है कि वो इस मामले में कानूनी कार्यवाही करेंगे।

क्या है मामला

दरअसल, यह मामला टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान ( Pakistan) बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर हुआ था। इस मैच के बाद हुए प्रोग्राम में शोएब अख्तर और एंकर नोमान नियाज (Noman Niaz) के बीच हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही।

क्या लिखा शोएब ने अपने ट्वीट में

शोएब अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की पीटीवी चैनल में काम करते हुए मुझे चैनल के लोगो ने आसमंत किया है, और अब इस विवाद के बाद उन्होंने मुझे रिकवरी नोटिस भेजा है। " मैं एक फाइटर हूं और मैं हार नहीं मानने वाला इसके खिलाफ में कानूनी कार्यवाही करूंगा। मेरे वकील सलमान इस मामले को लेकर आगे कार्यवाही करेंगे"।

शोएब अख्तर ने दे दिया था इस्तीफा

इससे पहले पीटीवी ने शोएब अख्तर को एक रिकवरी नोटिस भेजा था। जिसमे लिखा था कि पीटीवी को 33 करोड़ रूपये का भुगतान करें क्योंकि शोएब अख्तर ने नोटिस अवधि को पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया था।

चैनल में बनी थी जांच समिति

नोमान नियाज (Noman Niaz) और शोएब अख्तर के बीच हुए विवाद के बाद पीटीवी चैनल ने एक जांच समिति बनाई थी। तो वही इस जांच समिति में शोएब अख्तर को बुलाया गया पर वह इस समिति में शामिल नहीं हुए। इस हुए विवाद के बाद नोमान नियाज और शोएब अख्तर को चैनल से निकाल दिया था। तो वहीं पीटीवी चैनल की एंकर नोमान नियाज ने बताया की हम दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं।


क्या किया था एंकर ने शोएब अख्तर से सवाल

पाकिस्तान ( Pakistan) बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर एंकर नोमान नियाज (Noman Niaz) ने शोएब अख्तर से लक्ष्य का पीछा करने को लेकर एक सवाल किया, उन्होंने कहा क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा सही तरीके से नहीं किया। इस सवाल को लेकर अख्तर सहमत नहीं थे, उन्होंने हैरिस रउफ की तारीफ करते हुए और उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर उहें क्रेडिट दिया। इसी बात पर एंकर नाराज होते हुए बोले ''मैं ऑन एयर कह रहा हूं,आप अखड़ हैं और आप यहां से जा सकते हैं'। शोएब अख्तर भी इसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने प्रोग्राम के दौरान ही रिजाइन दे दिया और शो छोड़ कर वहा से चले गए।

Tags

Next Story