आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो देख, Shoaib Akhtar ने किया ट्वीट बोले- 'जश्न मनाने का घिनौना...'

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो देख, Shoaib Akhtar ने किया ट्वीट बोले- जश्न मनाने का घिनौना...
X
जीत के जोश में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी जीत का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया। जिसके बाद पाक पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इससे ना खुश हैं। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खेल। आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। वही इस जीत के जोश में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी जीत का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया। उनके जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं इस पर पाक पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमेंट कर टीम से ही एक सवाल पूछ लिया।

जीत के बाद आस्ट्रेलिया का जश्न


आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर जीत का जश्न मनाते हुए अपने जूतों में बीयर भरकर पी थी। यह वीडियो देख पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने ट्विटर के जरिए सभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निशाना साधा। उन्होंने प्लेयर्स की पार्टी को 'घिनौनी हरकत' बताया है। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने अपने इस अनोखे जश्न से सभी को हैरान कर दिया है। इस अनोखे जश्न ने कई लोगो को हैरान करके रख दिया है। जिसके चलते यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके किया कमेंट

वीडियो को देखने के बाद शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही लिखा कि इस पूरे वाक्य को "घृणित" करार दिया। अख्तर ने लिखा, "जश्न मनाने का थोड़ा घिनौना तरीका नहीं है क्या ये?"

इस फाइनल मुकाबले के दौरान अख्तर को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ भी बात करते देखा गया था। फाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को 8 विकेट रहते जीत लिया।

Tags

Next Story