शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- साथ खेलते तो होते दुश्मन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय क्रिकट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli Record) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, और इसी लिए शोएब अख्तर ने कहा कि मै बतौर बल्लेबाज उनकी बहुत इज्जत करता हूं।
शोएब अख्तर ने कहा कि- विराट कोहली बिलकुल मेरे जैसे ही है, वो भी पंजाबी है और वो भी बड़े दिल वाला है। अगर हम साथ होते तो मैदान से बाहर एक अच्छे फ्रेंड होते, लेकिन मैदान के अंदर हमारी दुश्मनी होती।
शोएब अख्तर विराट को करते हैं पसंद
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह टॉप क्लास बल्लेबाज है, मै उनकी इज्जत भी करता हूं। हालांकि हमारी उम्र में फर्क है, लेकिन फिर भी इसका कोई असर हमारी दोस्ती पर नहीं पड़ता अगर हम एक साथ खेलते तो पक्के तौर पर दुश्मन होते। शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली मैदान में दुश्मन होता, लेकिन मैदान से बाहर मेरा अच्छा दोस्त होता।
Also Read- Shardul Thakur से नाराज BCCI, बिना इजाजत की आउटडोर ट्रेनिंग
शोएब अख्तर सचिन तेंदुलकर को मानते हैं अव्वल
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें नहीं लगता विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करनी चाहिए, क्योंकि दोनों क्रिकेटर अलग अलग परिस्थिति में खेले। अख्तर ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर अगर आज खेलते तो और भी रन बनाते, एक लाख से भी जयादा!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS