Shreyas Iyer बहन और मां के साथ कर रहे हैं क्रिकेट प्रैक्टिस! देखिए वीडियो

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस समय दुनिया भर में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, हालांकि अब भारत में ग्रीन जोन (Green Zone Area) में कुछ रियायते दी जा रही है लेकिन फिर भी अभी किसी तरह के आयोजन पर रोक है। भारत में प्रसिद्ध क्रिकेट (Cricket Postponed Dut To Coronavirus) खेल भी इस महामारी के कारण स्थगित है, और सभी क्रिकेटर्स अपने घरों पर सारा समय बिता रहे हैं जबकि आमतौर पर इस समय सभी क्रिकेटर्स आईपीएल (Indian Premier League 2020) में व्यस्त रहते हैं।
लॉकडाउन (During Lockdown) के दौरान सभी क्रिकेटर घर पर ही एक्सरसाइज/ट्रेनिंग (Indian Cricketers Training Video) कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी घर पर क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, और इसमें उनकी मदद उनकी मम्मी और बहन कर रही हैं।
श्रेयस अय्यर घर के सामानों के साथ कर रहे हैं फील्डिंग प्रैक्टिस
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर घर पर उछाल कूदकर गिरते सामानों को पकड़ रहे हैं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस फनी वीडियो में श्रेयस अय्यर कभी बहन द्वारा गलती से गिरते हुए अंडे को लपककर पकड़ रहे हैं, तो कभी मां द्वारा फेंकते हुए कपड़ों को पकड़ रहे हैं। जैसा आप जानते हो कि कोरोनावायरस के कारण इस समय चलने वाले आईपीएल मैच स्थगित हो चुके हैं, और आने वाले दिनों को लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं है कि ये लीग या इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कब शुरू होंगे।
Also Read- पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad ने कहा- इन दो खिलाड़ियों को मौका नहीं देने पर लगता है बुरा
View this post on InstagramFielding practice is everywhere you look 😏
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS